वीसी केयर फंड के लिए आ गया फॉर्म यहां से डाउनलोड करें फॉर्म!

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हर छात्र को 50 हजार रुपए तक की मदद मुहैया कराने के मकसद से लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वीसी केयर फंड की शुरुआत की है और इसके लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स को यह फॉर्म भरकर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस में जमा करनहै

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. फॉर्म भरकर अपने डीन व हेड के माध्यम से फारवर्ड करवाना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस में जमा करना होगा.

कमेटी तय करेगी नाम

वीसी द्वारा 8 अप्रैल को शुरू किए गए इस फंड में अब तक 8 लाख रुपए जमा हो चुके हैं. वीसी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फॉर्म पर कमेटी की संस्तुति के बाद अनुमोदन देकर उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. बड़ी संख्या में लोग सहायता राशि देने के लिए यूनिवर्सिटी में संपर्क कर रहे हैं. इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. एक नंबर फंड में दान देने के लिए और दूसरा स्टूडेंट्स के लिए है.

Similar Posts