शिक्षा के साथ रोजगार पाकर खुश हुए छात्र

इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो कम्पनियों में 13 छात्रों का चयन हुआ। अमेरिका की सबसे बड़ी महिला स्वामित्व वाली – आईटी स्टाफिंग कंपनी आर्टेक में तीन विद्यार्थी अनुभा पाठक, अमन कुमार और आयुष शंखवार का एसोसिएट रिकूटर के पद पर 4.68 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ। साथ ही ज़ीनस ग्रुप में 10 छात्रों अमन कुमार

सोनी, मानसी रानी, विकास मौर्य, मयंक चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, अमन शर्मा का डिजाइन इंजीनियर के पद पर और मो. इनायत अली, अभिषेक गुप्ता, राहुल कुमार, विकास देव पांडे का नेटवर्क एनालिस्ट इंजीनियर के पद पर 3 लाख के पैकेज पर चयन हुआ। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन डॉ हिमांशु पाण्डेय और संचालन इंजी. पवन राजावत, इंजी प्रशांत सिंह और इंजी गौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

Similar Posts