स्मार्टफोन: एलयू में 10800, कॉलेजों के 72 हजार छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन

उप्र सरकार की ओर से युवाओं को दिए जाने वाले टैबलेट व स्मार्टफोन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों का फाइनल डाटा अब तैयार है। वितरण प्रक्रिया के लिए बनाई गई टीम डिजिशक्ति में नोडल अधिकारी बनाए गए प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि सत्यापन के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के 83 हजार छात्रों का डाटा शासन को भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के अधार पर लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के स्नातक तृतीय वर्ष और पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों का डाटा तैयार किया गया है। यह संख्या लगभग 83 हजार है। इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय के 10800 छात्र-छात्राएं हैं और अन्य लगभग 72000 छात्र सम्बद्ध कॉलेजों के हैं। बता दें कि शासन की ओर से वितरण प्रक्रिया इसी महीने की 20 तारीख से शुरू होने की संभावना है। इस योजना के तहत तकनीकी व मेडिकल शिक्षा के छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं सामान्य स्नातक व परास्नातक छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

Similar Posts