एलयू ने जारी किया पीजी प्रवेश परीक्षा के कुछ कोर्स के मेरिट लिस्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश परीक्षा 2021-22 के अन्तर्गत मंगलवार को विविध विषयों की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की। जिसमें एमए इन एआईएच एण्ड आर्कियोलॉजी, एमए इन क्रिमिनोलॉजी एण्ड क्रिमिशन जस्टिस एण्डमिनट्रेशन, एमए इन डिफेंस स्टडी, एमए इन ज्योर्तिविज्ञान, एमए इन फिलॉसफी एवं एमए-एमएससी इन योगा के पाठयक्रम हैं। इन पाठ्यकमों में सिर्फ जनरल रैंक जारी की है। इससे पहले जारी की गई मेरिट सूची में कैटगरी का वर्णन होता था। जिसमें ओबीसी, एससी, एसटी के साथ ही स्पोर्ट्स, ईडब्लूएस, आदि के वेटेज का वर्णन होता था। बिना कैटेगरी के जारी मेरिट सूची से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा ये भी बतया गया है की बचे हुआ मेरिट लिस्ट ३० सितम्बर तक जारी कर दिए जएंगे
Lucknow University has released the provisional merit list of various PG entrance examination 2021-22 on Tuesday. In which there are courses of MA in AIH and Archeology, MA in Criminology and Criminal Justice Endowment, MA in Defense Studies, MA in Jyotish Science, MA in Philosophy and MA-MSc in Yoga. In these courses, only the general rank has been released. Earlier, the category was mentioned in the merit list released. In which the weightage of OBC, SC, ST as well as Sports, EWS, etc. was described. There is confusion among the candidates from the merit list released without category.
It has also been told by Lucknow University that the remaining merit list will be issued by 30 September.