कोविंड काल में पढ़ाई के नुकसान की होगी पूर्ति

लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध लॉ डिग्री कॉलेजों में कोरोना संक्रमण से जिन छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, उनकी पढ़ाई का कोटा पूरा कराया जायेगा. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने सभी लॉ कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ रविवार को बैठक कर शिक्षकों से गर्मियों की छुट्टी पर न जाने की अपील की है. ऑनलाइन हुई बैठक में लॉ संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सीपी सिंह ने कहा कि कोविड-19 के कारण छात्रों का बहुत नुकसान हुआ है. ऐसे संकट के समय में शिक्षकों का यह दायित्व हो जाता है कि इस नुकसान की भरपाई कराई जाए. सभी कॉलेजों के शिक्षकों से अनुरोध है कि इस वर्ष वे ग्रीष्मावकाश पर न जाएं और इस दौरान अपनी क्लासेस लेते रहें.

समय से कराई जा सकें परीक्षाएं

संकाय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने भी अपने संकाय के शिक्षकों से यह अनुरोध किया कि वे ग्रीष्मावकाश पर न जाएं, लॉ संकाय के शिक्षकों ने मेरा आग्रह स्वीकार कर लिया है, वे ग्रीष्मावकाश में भी अपनी कक्षाएं लेंगे ताकि सेकेंड सेमेस्टर का पाठ्यक्रम समय से पूरा किया जा सके और समय से परीक्षाएं भी कराई जा सकें. संकाय अध्यक्ष ने कहा कि एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम और एलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षाएं जल्द समाप्त होने वाली हैं, इसलिए 28 अप्रैल से यहां दोनों पाठ्यक्रम के सेकेंड सेमेस्टर की क्लासेस प्रारंभ की जानी चाहिए!

Similar Posts