नेता चुनाव में व्यस्त, छात्र परीक्षा पर फैसले का कर रहे हैं इंतजार!
उत्तर प्रदेश में जनवरी आते ही कोरोना अपने पीक स्तर पर पहुंच चुका है! वहीं अगर सरकारों की बात करें तो सरकार के फैसले तो आते हैं लेकिन छात्रों के परीक्षा के ऊपर सरकार फैसले क्यों नहीं लेती सरकार पिछले 3 बैठक कर चुकी है अपने टीम-9 के साथ लेकिन वह जानकारी सिर्फ कॉलेज बंद स्कूल बंद तक ही सीमित रह जाता है|
आइए जानते हैं इसके पीछे क्या है सरकार की करामात
आम तौर पर देखा जाए तो अगर चुनावी रैली की बात करें या सरकार के अन्य कोई फैसले की बात करें वह फैसले बहुत जल्द लिए जाते हैं लेकिन वहीं जहां पर परीक्षा की बात आ रही है तो सरकार इस पर चुप्पी साधी हुई है तो इसका सीधा-सीधा असर इस बात पर पड़ता है कि अगर सरकार अपने स्तर पर फैसले परीक्षा को लेकर करती है तो शायद कहीं उन्हें आने वाले 2022 में छात्रों के वोट से हाथ धोने पड़े|
जानते हैं छात्रों की क्या है राय!
यूपी का शायद ही कोई ऐसा जिला बाकी होगा जहां पर कॉलेज के जितने भी छात्र है वह परेशान ना हो सब यही कह रहे हैं या तो सरकार परीक्षा के ऊपर कोई रणनीति बनाए जिससे विश्वविद्यालय अपने परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से करा लें या ऐसा कोई परीक्षा पैटर्न का चुनाव करें जो ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सके छात्र इस बात को भी कह रहे हैं कि उनके परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली से करा लिया जाए!
वही हाल ही में आई नेक्स्ट न्यूज के सर्वे की बात करें तो उसमें मान 94% छात्रों का मानना है की कॉलेज की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से करा ली जाए वहीं 6% छात्रों का मानना है कि जो भी परीक्षाएं हैं वह ऑफलाइन माध्यम से कराया जाए!
आखिर विश्वविद्यालय की क्या है राय इस पर|
अगर बात की जाए छत्रपति शिवाजी साहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी की तो वहां के एक न्यूज़ में जानकारी मिली है कि वहां की जो भी परीक्षाएं होंगी वह एमसीक्यू माध्यम से कराई जाएंगी!
वहीं अगर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की बात की जाए वहां भी एमसीक्यू प्राणी के परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कमेटी गठित कर दी गई है|
लखनऊ विश्वविद्यालय की बात की जाए तो लखनऊ विश्वविद्यालय अभी भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं हालांकि अगर अमर उजाला रिपोर्ट के मुताबिक माना जाए तो विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने अमर उजाला के रिपोर्ट में कहा था कि शासन जो भी फैसले होंगे वहीं उसी का पालन किया जाएगा|