प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने और ऑफलाइन जमा करने की अंतिम तिथि आज!
छात्र 23 तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म
एलयू ने दिसम्बर 2021 विषम सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब यह फॉर्म 23 मार्च तक जमा होंगे। इसमें लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर शामिल हैं।
सभी परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म 23 मार्च तक विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष को जमा कराने होंगे। लविवि एवं सहयुक्त महाविद्यालयों के छात्रों को विषम सेमेस्टर दिसंबर 2021 स्नातक,परास्नातक, प्रबंधकीय स्नातक,डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के नियमित, बैक पेपर और एक्जेम्टेड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका मिल रहा है। जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म lkouniv. ac. in और exam. luonline. in पर भरकर 23 मार्च तक विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष को जमा कराना होगा।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विद्यानन्द त्रिपाठीने बताया कि नियमित छात्रों को परीक्षा फॉर्म के साथ अलग से शुल्क जमा नहीं करना होगा। केवल ऑनलाइन फॉर्म भरकर सेमेस्टर शुल्क रसीद देनी होगी। वहीं जानकारी के अनुसार बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट और एक्जेम्टेड छात्रों को परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क रसीद जमा करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।