lucknow university ug Counseling Begins from today Click to know more!
लख्नऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत निम्न पाठ्यक्रमों की काउंसेलिंग प्रक्रिया दिनांक 16. 09.2022 से प्रारम्भ हो रही है जो 18.09.2022 तक चलेगी | इसमें उन अभ्यर्थियों को जिनका नाम कम्पलीट मेरिट लिस्ट में है , को अपनी प्रार्थिमकता के अनुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का विकल्प भरने होंगे (Choice filling) |B.Com.(NEP)B.Com.(Honours)BFA/BVALL.B.(Integrated 5Years)BJMC(For Colleges Only )B.Sc.(Agricultural)For Colleges Only )B.El.Ed.(For Colleges Only )काउंसेलिंग में उन्ही अभ्यर्थियों को अनुमति है जिनका नाम और रैंक कम्पलीट मेरिट लिस्ट में है :काउंसलिंग में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके पंजीकरण करना होगा | केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे | पंजीकरण शुल्क रुपये 700 ऑनलाइन जमा करने होंगे | जिसमें की. 500 रुपये कोई विकल्प न मिलने पर वापस कर दिए जाएंगे |पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थी को अपने विकल्प प्रार्थमिकता के आधार पर देने होंगे | अभ्यर्थी जितनी बार चाहे अपना विकल्प बदल सकते हैं , परन्तु विकल्प लाक करने के बाद कोई बदलाव न हो पाएगा |चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया के उपरांत सीट आवंटन किया जाएगा जो कि अभ्यर्थी की कम्पलीट मेरिट एवं दी गयी विकल्प पर आधारित होगा | इसकी सूचना अभ्यर्थियों के लॉगिन पर उपलब्ध होगी |सीट आवंटन के उपरांत ऑनलाइन मोड से ही सीट confirmation / upgradation फीस जमा करनी होगी |