LU first Phase of UG counseling Begain from 16 to 18 September! Click To know More!

लख्नऊ विश्वविद्यालय ki स्नातक प्रवेश प्रक्रिया ke अंतर्गत काउंसेलिंग प्रक्रिया दिनांक 16. 09.2022 से प्रारम्भ हो रही है जो 18.09.2022 तक चलेगी | इसमें अभ्यर्थियों को विकल्प भरने होंगे (Choice filling) |

काउंसेलिंग में उन्ही अभ्यर्थियों को अनुमति है जिनका नाम और रैंक कम्पलीट मेरिट लिस्ट में है :

काउंसलिंग में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके पंजीकरण करना होगा | केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे |

पंजीकरण शुल्क रुपये 700 ऑनलाइन जमा करने होंगे | जिसमें की. 500 रुपये कोई विकल्प न मिलने पर वापस कर दिए जाएंगे |

पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थी को अपने विकल्प प्रार्थमिकता के आधार पर देने होंगे | अभ्यर्थी जितनी बार चाहे अपना विकल्प बदल सकते हैं , परन्तु विकल्प लाक करने के बाद कोई बदलाव न हो पाएगा |

चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया के उपरांत सीट आवंटन किया जाएगा जो कि अभ्यर्थी की कम्पलीट मेरिट एवं दी गयी विकल्प पर आधारित होगा |

सीट आवंटन के उपरांत ऑनलाइन मोड से ही सीट confirmation फीस जमा करनी होगी |

चरण 1 पंजीकरणः

  1. केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही विकल्प भर पायंेगें।
  2. सभी अभ्यर्थियों को आॅनलाइन मोड (नेट-बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम) से रुपये 700 (रुपये 500 अग्रिम शुल्क के रुप में और पंजीकरण शुल्क के रुप में रुपये 200 जो अप्रतिदेय/नाॅन-रिफंडेबल है) का भुगतान करना होगा।
  3. यदि अभ्यर्थी को कोई भी सीट आवंटित नहीं होती है तो अग्रिम शुल्क रु॰ 500/- उसके द्वारा अंकित/पुष्टि किये गये बैंक खाते में वापस कर दी जायेगी। चरण 2ः विकल्प भरना
    काउन्सलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के अनुसार
  4. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय
  5. मेजर 1 विषय में कम से कम 3 विकल्प (बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 के लिये)
  6. मेजर 2 विषय में कम से कम 3 विकल्प (बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 के लिये)
  7. माइनर विषय में कम से कम 6 विकल्प (बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 के लिये)
    अपने द्वारा चयनित किया जाना होगा।
    नियमानुसार अभ्यर्थी जितने चाहे उतने विकल्प दे सकते हैं।
    अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा से ज्यादा विकल्प भरे एवं उन्हें लाॅक कर दें चरण 3ः सीट आवंटन
  8. आवंटन अभ्यर्थी की रैंक के साथ-साथ, विश्वविद्यालय/महाविद्यालय, जो उन्हानेे विकल्प (च्वाइस) भरने के दौरान वरीयता क्रम में चुना है, के अनुसार किया जायेगा।
  9. सभी आवंटन अनन्तिम होंगे और विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय प्रस्तुत किये गये अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होंगे। जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख सही नहीं पाए जायेंगे उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा। चरण 4ः सीट की पुष्टि और अस्थायी आवंटन सह पुष्टि पत्र डाउनलाड किया जाना।
  10. जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें दिए गए शुल्क की शेष राशि का भुगतान, इस हेतु निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व करने के पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अनन्तिम आवंटन सह पुष्टि पत्र डाउनलोड करना होगा।

चरण 5ः विश्वविद्यालय/आवंटित कालेज मंे रिपार्ट किया जाना

अभ्यर्थी को सभी मूल अभिलेखों के साथ अन्तिम आवंटन पत्र सहपत्र के साथ आवंटन की अन्तिम आवंटन पत्र में दी गयी तिथि क¨ सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/आवंटित कालेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

Similar Posts