बीएड प्रवेश परीक्षा में बायोमीट्रिक सिस्टम रखेगा मुन्नाभाई पर नजर|
आगामी 30 जुलाई को प्रस्तावित राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार मुन्नाभाई पर नजर रखने के लिए फेशियल बायोमीट्रिक सिस्टम का प्रयोग होगा। यह निर्णय मंगलवार को सुचारू, शुचिता पूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने हेतु किए जा रहे प्रयासों की लखनऊ विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में लिया गया है। राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में प्रत्येक अभ्यर्थी की आनलाइन निगरानी करने के लिये सीसीटीवी कैमरे व राउटर आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। पूरे प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियन्त्रण रखने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है। इस नियंत्रण कक्ष में 150 कम्प्यूटर लगाये जा रहे हैं। प्रत्येक कम्प्यूटर की सहायता से 10-10 परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी की आनलाइन निगरानी करते हुए कड़ी नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर फेशियल बायोमीट्रिक सिस्टम की सहायता से उपस्थिति ली जायेगी।
News Source: Pioneer