यूपी स्कॉलरशिप आवेदन करने से पहले कौन-कौन से प्रमाण पत्र जरूरी है|

दोस्तों आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर हम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करते हैं और उसके लिए क्या -क्या प्रमाण पत्र आपके पास होना जरूरी होते हैं|

सबसे पहले छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि यूपी स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए है जिनके परिवार की इनकम Rs@ 250000 से कम हो या बराबर हो|

दूसरा सवाल आपके मन में उठता होगा कि आखिर स्कॉलरशिप मैं कितना छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाती है|

जहां तक बात करें छात्रवृत्ति की सरकार द्वारा यह निर्धारित की गई है कि छात्र के द्वारा जो भी शुल्क( Fees) विश्वविद्यालय स्कूल में जमा किया जाता है उनका पूरा फीस और सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप राशि जो की 3000 से लेकर 2500 रुपए तक होते हैं|

(Semester Fees+Scholarship)

तीसरा सवाल आपके मन में उठता होगा कि आखिरी स्कॉलरशिप आने के लिए क्या कोई परसेंटेज की जरूरत होती है|

जैसे कि बता दूं यदि आप OBC CAST से हैं तो आपको अपने पिछले साल 60 परसेंट से ज्यादा नंबर होने चाहिए यह भी जरूरी नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा जिसके ज्यादा परसेंटेज होते हैं उसको स्कॉलरशिप पहले दी जाती है यह सरकार द्वारा न्यूनतम 50 परसेंट पाने वाले छात्रों को भी स्कॉलरशिप दी जाती है|

वहीं जहां सामान्य वर्ग की बात करें तो सरकार द्वारा छात्रवृत्ति तो उनके लिए कोई भी परसेंटेज की सीमा सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है यदि छात्र परीक्षा में पास है तो उसको स्कॉलरशिप जरूर मिलेगी|

वहीं जहां SC Cast की बात करूं तो यहां भी कोई भी परसेंटेज क्राइटेरिया लागू नहीं होता है यदि छात्र पिछले साल की परीक्षा में पास है तो उसे स्कॉलरशिप मिलेंगे|

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्र के पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने जरूरी होते हैं|

■आधार कार्ड
■एक पासपोर्ट फोटो
■जाति प्रमाण पत्र
■आय प्रमाण पत्र
■फीस रसीद
■रोल नंम्बर
■बैंक खाता
■क्वालिफिकिशन मार्कशीट

Note: छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्र का जो आधार नंबर हो अब वह उसके मोबाइल नंबर से लिंक हो और छात्र का जो आधार हो वह उसके बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए क्योंकि स्कॉलरशिप के वेबसाइट पर जो भी ट्रांजैक्शन किया जाता है वह PFMS के माध्यम से किया जाता है|

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करते हैं|

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक वेबसाइट बनाया गया है जिस पर छात्र जा के अपने आवेदन कर सकते हैं| आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं| लेकिन इस समय यह आवेदन प्रक्रिया जो है वह 20 जुलाई से शुरू होगी|

Link: https://scholarship.up.gov.in/

20 जुलाई के बाद हम आपको बताएंगे कि आखिरकार स्कॉलरशिप फॉर्म भर कैसे भरते हैं कृपया करके ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट का इंतजाम आप भी जुलाई से पहले कर ले|

Similar Posts