यूपी स्कॉलरशिप 30 नवंबर तक आवेदन वालों को 28 दिसंबर तक तक मिल सकता है स्कॉलरशिप

दूसरी समय सारिणी के तहत 30 नवम्बर तक जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया होगा, उन्हें 28 दिसम्बर तक छात्रवृत्ति-फीस भरपाई की राशि मिलने की उम्मीद है। समाज कल्याण निदेशालय के अनुसार सभी वर्गों के ऐसे अब तक 45 लाख 70 हजार 726 ऑनलाइन आवेदन शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित किए जा चुके हैं। पहली समय सारिणी के तहत जिन छात्र-छात्राओं ने 11 नवम्बर तक आवेदन किए और शिक्षण संस्थाओं ने अग्रसारित किए, उनके बैंक खातों में छात्रवृत्ति-भरपाई की रकम हस्तांतरित हो रही है।

इनमें 698954 छात्र-छात्राएं ओबीसी, 359183 अनुसूचित जाति, 696 जनजाति के और 96115 अल्पसंख्यक हैं। इनमें 89381 छात्र-छात्राओं को दो अक्तूबर को राशि भेजी जा चुकी है। प्री मैट्रिक यानी कक्षा 9-10 के 583917 छात्र-छात्राएं हैं, इन्हें तीन हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलती है। इनमें 76187 को दो अक्तूबर को राशि दी जा चुकी है। कक्षा ग्यारह-बारह और अन्य पाठ्यक्रमों के 78497 छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति-फीस भरपाई राशि भेजी जा चुकी है। इसमें 13197 को दो अक्तूबर को मिल चुकी है।

Similar Posts