लखनऊ विश्वविद्यालय में Zero Fees की असली सच्चाई
लखनऊ विश्वविद्यालय में जीरो फीस क्या होता है|
आखिरकार जीरो फीस का फायदा के छात्रों को मिलता है|
क्या जीरो फीस विश्वविद्यालय द्वारा बाद में पूरी शुल्क के साथ जमा करा जाता है|
जीरो फिश स्कॉलरशिप से क्या है संबंध|
दोस्तों आपके मन की मन में ऐसे पहुंच सवाल तो आप इस ब्लॉग को जरूर पड़ेगा और आज मैं आपको बताऊंगा कि आखिरकार विश्वविद्यालय में जीरो फीस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है लेकिन असली सच्चाई क्या है|
-विश्वविद्यालय द्वारा जीरो फीस की सुविधाएं उन्हीं छात्रों को दी जाती है जिनके माता पिता का कुल आय ₹250000 होते हैं|
- जीरो फीस के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सबसे पहले अपने स्कॉलरशिप फॉर्म भरना जरूरी होता है|
- जीरो फीस की सुविधा केवल SC/ST को दी जाती है जिनके जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के द्वारा गाए जाते हैं|
- Zero की सहायता प्रदान करते समय विश्वविद्यालय द्वारा छात्र से केवल यदि छात्र पहली बार एडमिशन लेने आया है तो उसे केवल इनरोलमेंट फ्री जो ₹1000 होता है और उसे आईडी कार्ड का फीस वसूला जाता है जो ₹50 होते हैं|
- यदि छात्र पहले से विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है तो जीरो फीस के तहत हर विषम सेमेस्टर में उसे ₹50 आईडी कार्ड के चार्ज किए जाते हैं|
जीरो फीस कराने के लिए छात्रों को क्या करना पड़ता है|
- सबसे पहले छात्रों को अपने विभाग में अपनी काउंसलिंग फॉर्म को जमा करना होता है|
- उसके बाद छात्र को अपनी माता पिता के Income और का Cast Certificate को सीपीएमटी भवन में ले जाकर जमा करना होता है|
- उसके बाद 24 घंटे का इंतजार छात्र को करना पड़ता है|
- फिर छात्र के यूपीएससीपोर्टल पर Zero Fees की रिसिप्ट जनरेट हो जाती है|
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि यदि छात्र की स्कॉलरशिप आते हैं है या नहीं आते हैं तो छात्र को अपने पूरे फीस का भुगतान करना पड़ता है|
Zero Fees की प्रक्रिया एक निश्चित समय के लिए ही मान्य है जैसे 1 साल
यदि छात्र दूसरे वर्ष में प्रवेश करता है तो सबसे पहले अपनी पिछले दोनों सेमेस्टर की फीस का भुगतान जैसे रेगुलर छात्र अपने Fees का भुगतान करते हैं उसी प्रकार उसे भी अपनी फीस का भुगतान करना होता है|
इसके लिए छात्र के UDRC पोर्टल पर बैलेंस फीस के ऑप्शन में यह पूरे फीस बकाया दिखाएगा जब तक छात्र स्पीच का भुगतान नहीं करेगा तब तक वह द्वितीय वर्ष में नहीं जा सकता यदि छात्र प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है |
कई छात्र इस बात से परिचित नहीं होते हैं और उन्हें पता नहीं होता है उन्हें बस इतना पता और Zero Fees एडमिशन मिल गया लेकिन इसे असली सच्चाई उन्हें नहीं पता होती है|
उम्मीद करता हूं यह जानकारी अच्छी लगी होगी आगे की हर अपडेट के लिए कृपया वेबसाइट पर DAILY विजिट करते रहें|