शिक्षक दिवस पर किया जाएगा उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान|
लखनऊ यूनिवर्सिटी एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. प्रत्येक जनपद से 75 शिक्षकों का चयन किया जाएगा. कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. विश्वविद्यालय ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी एवं रायबरेली के सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों के चयन के लिए एक- एक समिति बना दी है. इसमें राजकीय कालेज के एक प्राचार्य के साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी समिति शामिल किए गए हैं.
ये है समिति
लखनऊ: प्राचार्य राजकीय महिला डिग्री कालेज अलीगंज डा. अनुराधा तिवारी, अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद लवि प्रो. अवधेश त्रिपाठी, वाणिज्य विभाग लवि के प्रो.राम मिलन
सीतापुर : प्राचार्य दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सीतापुर डा. रवींद्र कुमार, समाजशास्त्र विभाग लवि के प्रो. डीआर साहू, विधि संकाय लवि के प्रो. बीडी सिंह.
हरदोई : प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय हरदोई डा. नेत्रपाल सिंह, व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग लवि के डा. अनूप सिंह, जंतु विज्ञान विभाग लवि के डा. अमित त्रिपाठी.
खीरी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पलियाकला डा एसपी शुक्ला, हिन्दी विभाग लवि के डा. राहुल पांडेय, समाजकार्य विभाग लवि के प्रो. अनूप कुमार भारतीय
रायबरेली : प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार डा. रूदल यादव, व्यापार प्रशासन विभाग लवि के संजय मेधावी, वनस्पति विज्ञान विभाग, लवि के डा. एसएन पांडेय.