Lucknow University Remains Closed On 16 oct.
There will be a holiday on October 16 (Saturday) on the occasion of Dussehra in Lucknow University and affiliated colleges. Due to this, the dates of BAMS and BUMS examinations in LU and its affiliated colleges have also been changed. Now the BAMS examinations to be held on October 16 and 19 will be held on October 25. Whereas the BHMS exam to be held on October 16 will be held on October 23.
लखनऊ Uinversity व सम्बद्ध कॉलेजों में दशहरे के उपलक्ष्य में 16 अक्टूबर (शनिवार) को अवकाश रहेगा। इसके चलते एलयू और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में बीएएमएस व बीयूएमएस परीक्षाओं की तारीखें भी बदली गई हैं। अब 16 और 19 अक्टूबर को होने वाली बीएएमएस की परीक्षाएं 25 अक्टूबर को होंगी। वहीं बीएचएमएस की 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा 23 अक्टूबर को होगी।