1476 सेंटर बनाए गए बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के लिए|

● विद्यार्थियों को अलॉट होगा मनचाहा सेंटर| हर विद्यार्थी को यह प्राथमिकता दी गई है कि उनको उनके द्वारा चुना गया पहला सेंटर दिया जाए|

● जौनपुर में बनाए गए 196 प्रवेश परीक्षा सेंटर|

● 16 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं अपने एडमिट कार्ड| एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यार्थी को विजिट करना पड़ेगा|

● सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जो हैं वह कला वर्ग से हैं जिनमें लखनऊ विश्वविद्यालय को 3,06,205, वहीं जहां पर विज्ञान वर्ग की बात की जाए 2,32,594, और वाणिज्य से 4,5,066 और कृषि वर्ग से 9420 अभ्यर्थी शामिल होंगे|

● परीक्षा सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी 14 राज्य से नोडल केंद्र बनाए गए हैं|

● लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यार्थियों को अलग-अलग डिस्पोजल स्ट्रिप दिया जाएगा|

Similar Posts