30 नवंबर तक छात्र भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म|


एतत्द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं कोे सूचित किया जाता है कि विषम सेमेस्टर दिसम्बर-2021 बी0ए0, बी0एस-सी0, बी0काम0 (तृतीय एवं पंचम) एवं पी0जी0/प्रबन्धकीय पी0जी0/पी0जी0 डिप्लोमा/प्रबन्धकीय यू0जी0/विधि (त्रिवर्षीय/आनर्स)/डिप्लोमा/बी0काम0 (आनर्स)/ बी0सी0ए0, एम0सी0ए0, बी0एस-सी0 एंव एम0एस-सी0 (एग्रीकल्चर), बी0एड0, एम0एड0, बी0पी0एड0, एम0पी0एड0 ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित/बैक पेपर एवं इक्जेम्टेड परीक्षा सेमेस्टर दिसम्बर-2021 (प्रथम सेमेस्टर नियमित छात्रों को छोड़कर) की परीक्षाओं के आनलाइन परीक्षाफार्म www.luonline.in और www.lkouniv.ac.in पर भरने की तिथि दिनांक 30.11.2021 निर्धारित की जाती है।

पूरी जानकारी के लिए यूट्यूब पर हमारे वीडियो जरूर देखें

  1. लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को अलग से कोई शुल्क नही जमा करना है केवल आनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष कार्यालय से अग्रसारित कराते हुए दिनांक 30.11.2021 तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा करना है।
  2. बैकपेपर/इम्प्रूवमेन्ट/इक्जम्टेड छात्रों को आनलाइन परीक्षाफार्म भरकर परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा करते हुए परीक्षाफार्म एवं शुल्क रसीद सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष कार्यालय में दिनांक 30.11.2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करना है, सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा भरे गये परीक्षाफार्मो की सूची दिनांक 04.12.2021 तक परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
  3. सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को आनलाइन भरे गये परीक्षाफार्म को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है।
  4. समस्त सहयुक्त महाविद्यालय के प्राचार्य/प्राचार्यो से अनुरोध है कि परीक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लाॅगिन के माध्यम से परीक्षाफार्मो को अग्रसारित करते हुए उक्त आनलाइन भरे हुए परीक्षा फार्मो की सूची के साथ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क वित्त अधिकारी के पत्र संख्या 3001-99/एफ0ओ0 दिनांक 21.01.2020 के क्रम में विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर online fees submission के माध्यम से नेटबैकिंग/डेबिट व क्रेडिट कार्ड/आर0टी0जी0एस0/एन0एफ0टी0 अथवा एच0डी0एफ0सी0 के किसी भी शाखा में जमा करते हुए समस्त परीक्षाफार्मो की सूची दिनांक 04.12.2021 तक परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
  5. विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों को परीक्षा सम्बन्धी लाॅगिन उनकी ई-मेल/मो0न0 पर उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

Similar Posts