B.COM SEM-I बैक पेपर / इंप्रूवमेंट के रिजल्ट कैसे चेक|
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई को बीकॉम के सेमेस्टर फर्स्ट के रिजल्ट जारी किए थे जिसमें छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया था इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय ने जिन सभी छात्रों ने यदि परीक्षा फॉर्म भरा था और जिनके सेमेस्टर 1 Back लगा था या छात्र द्वारा Exampted का फॉर्म भरा था| और उसका शुल्क विश्वविद्यालय में जमा किया था तो लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 तारीख को उनके भी रिजल्ट जारी कर दिए थे|
आइए जानते हैं इस रिजल्ट को चेक कैसे करेंगे|
●सबसे पहले आपको लखनऊ विश्वविद्यालय की रिजल्ट की वेबसाइट पर जाना है| या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप लखनऊ विश्वविद्यालय के रिजल्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं|
https://lu.indiaexaminfo.co.in/OddSemYearly201819.aspx?r=E
●उसके बाद से तब आपको Year Select करना है ध्यान रखें इस बात का Year मैं आपको 2020-21 कुछ सेलेक्ट करना है|
● उसके बाद से आपको अपने कोर्स का चुनाव करना है जैसे मान लीजिए आपका कोर्स है बी कॉम तो आपको बीकॉम को सेलेक्ट करना है|
● फिर उसके बाद से आपको सेमेस्टर का चुनाव करना है जिसमें आपको केवल Sem:1 ही लिखना है|
● फिर आपको अपने रोल नंबर वहां पर दर्ज करने होंगे जो विश्वविद्यालय अनुक्रमांक है|
● उसके बाद से आपको अपने फादर्स का नाम लिखना होगा|
● उसके बाद से आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप का जो रिजल्ट है बैक का वह प्राप्त हो जाएगा जिसमें आपको प्रमोटेड अंक देकर पास किया गया होगा|
जिन छात्रों ने इंप्रूवमेंट का फॉर्म भरा उनका क्या होगा|
विश्वविद्यालय द्वारा अभी इंप्रूवमेंट परीक्षा के संबंध में कोई भी सुझाव नहीं दिए गए हैं अगर अनुमान लगाया जाए तो ऐसे लग रहा है कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो शायद इंप्रूवमेंट का एग्जाम कराएं या जब हॉट सेमेस्टर के एग्जाम तो उस समय विश्वविद्यालय द्वारा यह इंप्रूवमेंट का एग्जाम कराया जाएगा लेकिन विश्वविद्यालय इस पर अंतिम रूप से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया है|
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी|