बीएड में प्रवेश के लिए आज से चुनें कालेज

काउंसिलिंग के लिए 23 तक होगा पंजीकरण

25 सितंबर को किया जाएगा सीटों का आवंटन

विश्वविद्यालय (लवि) की ओर से चल रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के पहले चरण की काउंसिलिंग के के लिए अभ्यर्थी 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग मंगलवार से 24 सितंबर तक की जा सकेगी। वही 25 सितंबर तक सभी छात्रों को सीट आवंटन होगा|26 से 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।


बीएड काउंसिलिंग 17 सितंबर से जारी है। पहले चरण की काउंसिलिंग में एक से 75,000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउंसिलिंग चार चरणों में कराई जाएगी। पंजीकरण शुल्क 750 रुपये है। दूसरे चरण में 75,001 से दो लाख रैंक तक और पहले चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होंगे। 26 से 28 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी। 29 सितंबर को च्वाइस फिलिंग और 30 सितंबर को सीट आवंटन होगा। एक से चार अक्टूबर तक सीट पक्की करके फीस जमा करनी होगी।

Similar Posts