2 अक्टूबर तक बीए और बीएससी के छात्र कर सकते हैं चॉइस लॉक|
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्रातक के
(B.A. (NEP2020) Four year Program
B.Sc Maths (NEP 2020) Four year Program B.SC. Biology (NEP 2020) Four year Program
पाठ्यक्रमों की प्रवेश के अंतर्गत अभ्यर्थी खाइस फिलिंग 02.10.2021 तक कर सकते है।
काउन्सलिंग के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग उन सभी अभ्यर्थियों को करनी है जिनका नाम और रैंक ओवरआल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में है।
च्वाइस फिलिंग के लिए अभ्यर्थी को 200 रूपये एवं एडवांस फीस के रूप में 500 रूपये कुल 7000 रूपये जमा करने होंगे। यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गये विकल्पों च्वाइस में से कोई भी कालेज आवंटित All नहीं होता है तो एडवांस फीस वापस कर दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गये विकल्पों में से कालेज आवंटित होता है तो यह एडवांस फीस शेष फ़ीस में समायोजित कर दी जाएगी।
अभ्यर्थी को अपनी लागइन आई डी जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है। का प्रयोग करके कालेज एवं विश्वविद्यालय की एवं विषय च्वाइस फिलिंग अपनी प्रार्थमिकता (Preference) के आधार पर करनी होगी। च्वाइस फिलिंग के लिए सिर्फ वही आवेदक आई है जिनका नाम ओवरआल प्रोविजनल) मेरिट लिस्ट में है। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश अवश्य पढ़ लें।