The Detailed Sally bus of Lucknow University UG Available Soon In Our Website.
DO VISIT OUR WEBSITE REGULARLY FOR MORE UPDATE
Questions will be asked from these subjects in the graduation entrance exam
For BA and BA Hons, questions will be asked from Intermediate level to be conducted for Hindi, English, Geography, History, Civics, Psychology, Economics subjects.
For B.Com and B.Com Honors, questions will be asked from Intermediate level of Commerce, Accounting, Commercial Maps, Economics, Computer subjects.
For B.Sc Maths questions will be asked from Intermediate level of Physics, Chemistry, Mathematics subject. Along with this, questions related to mental aptitude and basic knowledge of computer will also be asked.
For B.Sc Biology, questions will be asked from Intermediate level of Chemistry, Botany, Biology and questions related to mental aptitude and basic knowledge of computer.
For LLB Integrated Five Year Course, questions will be asked from History, Geography, General Science, Civics at Intermediate level and questions from Reasoning Test, Mental Aptitude, General Legal Awareness will also be asked.
Apart from this, Graduate Professional Entrance Test will be conducted for professional courses. Under this, GK for BBA, General English, Numerical Aptitude, Logical Reasoning and GK for BCA, General English, Numerical Aptitude, Maths from Computer Science and Logical Reasoning|.
पहले छात्र के मन में यही एक सवाल होता था कि आखिर लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ना पड़ता है|
लखनऊ विश्वविद्यालय ने इन सभी कमियों को दूर करने के लिए इस बार अपने सिलेबस का प्रारूप जारी कर दिया है|
सबसे पहले आपको बता दिया जाए कि इस बार UG प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी कोई नेगेटिव मार्किंग|
छात्रों को 100 सवाल के जवाब 90 मिनट में देने होंगे|
विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी|
आइए जानते हैं आप सभी विषयों के सिलेबस का प्रारूप|
स्नातक प्रवेश परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
बीए व बीए ऑनर्स के लिए हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के लिए आयोजित होने वाली से इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स के लिए कॉमर्स, अकाउंटिंग, कॉमर्शियल मैप्स, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर विषयों के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
बीएससी मैथ्स के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित विषय के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही मानसिक अभियोग्यता व कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे।
बीएससी बायोलॉजी के लिए रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न और मानसिक अभियोग्यता व कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र विषय से इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न और तार्किक परीक्षण, मानसिक अभियोग्यता, सामान्य विधिक जागरूकता से भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसके अलावा प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए स्नातक प्रोफेशनल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत बीबीए के लिए जीके, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और बीसीए के लिए जीके, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, मैथ्स कंप्यूटर साइंस और लॉजिकल रीजनिंग से से पूछे जाएंगे सवाल|