लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने के अतिम डेट को 30 जून तक बढ़ाया!
आज लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के तरफ से अधिसूचना जारी करके आगामी होने वाले सम सेमेस्टर जून 2022 के परीक्षाओं की फार्म भरने के लास्ट डेट बढ़ा दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि आप परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 30 जून 2022 तक कर दिया गया है. जो छात्र छात्राएं अभी तक अपने परीक्षा फॉर्म को किसी कारण नहीं भर पाए थे, वे छात्र-छात्राएं अपने एग्जामिनेशन फॉर्म को जल्द से जल्द भर सकते हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा फॉर्म भरने की डेट को अब बढ़ा दिया गया है।
आवासीय परिसर लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों की सम सेमेस्टर जून 2022 के बीए, बीएससी, बीकॉम (द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर) प्रबंधकीय पीजी, पीजी डिप्लोमा, बीएससी एवं एमएससी एग्रीकल्चर, b.ed, m.ed, बी.पी.एड, एमपीएड, (द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर) ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर साथी विधि ( थर्ड ईयर एवं ऑनर्स) इंजीनियरिंग संकाय, एवं आई एम एस, सेकंड सेमेस्टर रेगुलर बैक पेपर . इन सभी की परीक्षा फार्म की अंतिम डेट को बढ़ा दिया गया है और विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बाप को आप भर सकते हैं।
परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म आप https://exam.luonline.in पर जाकर भरे।