लविवि प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग!
लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 में स्नातक प्रवेश की कवायद तेज हो गई है। कोरोना काल के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार विद्यार्थियों को राहत देते हुए निगेटिव मार्किंग नहीं करने का निर्णय लिया है। इस बार प्रवेश परीक्षा में अब तक 33000 आवदेन फॉर्म आए है । विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले साल कोरोना के चलते स्नातक अस्तर मेरिट के आधार पर प्रवेश किए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए सत्र में प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।
इससे पहले विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी। पेपर में 100 सवाल पूछे गए थे। एक सवाल के सही जवाब पर 4 नंबर मिलते थे और गलत जवाब देने पर 1 नंबर काटा जाता था। किंतु इस बार निगेटिव मार्किंग को हटा दिया गया है!
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक कोसों प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग हटा देना का निर्णय लिया है!
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक कोसों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है।प्रवेश परिक्षा तिथियां अभी तय नहीं है| वही जनकारो की माने तो प्रवेश परीक्षा’ जुलाई या ऑगस्त में आयोजित हो सकता है!
इन विषयों में कॉमन एंट्रेंस से होगा दाखिला
एमएससी इन केमिस्ट्री एंड फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, एमएससी इन बाटनी, प्लांट साइंस एंड माइक्रोबायोलाजी, एमएससी इन फिजिक्स और रेनेबल एनर्जी, एमए इन एमआइएच, एमए इन कम्पोजिट हिस्ट्री और एमए इन वेस्टर्न हिस्ट्री, एमएससी इन एंथ्रोपोलोजी एंड एमए इन एंथ्रोपोलोजी, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस एंड एमए इन फॉरेंसिक साइंस, एमएससी इन मैथमैटिक्स एंड एमए इन मैथमेटिक्स, एमएससी इन सांख्यिकी एंड एमए इन सांख्यिकी, एमएससी इन बायोस्टैटिस्टिक्स एंड एमए इन बायोस्टैटिस्टिक्स।