Important Update On Admission In UG & Teachers Days.

लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा (UGET) में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है , और किसी कारण वश अभी तक अपने आवेदन फार्म में इंटरमीडिएट (10+2) के अंक नहीं भरे हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय एक और मौक़ा प्रदान कर रहा है और यह सूचना दी जा रही है कि दिनांक 10 सितंबर 2021 तक अपना आवेदन फार्म में दी हुई लागइन आई डी के माध्यम से अंक अवश्य भर दें , जिससे कि मेरिट में उनका स्थान आ सके।
अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर दिनांक 06.09.2021 से अपना लागइन आईडी पासवर्ड डालकर अपना आवेदन खोलकर इंटरमीडियट के अंक भर (Upload)दें ।

लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा होंगे

महान शिक्षाविद एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 05 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रत्येक जनपद के 75 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मानित किया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में दिनांक 05 सितंबर को सायं 03.45 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद लखनऊ के राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्तपोषित उच्च शिक्षण संस्थानों एवं कतिपय सेवानिवृत्त शिक्षकों में से चयनित 75 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा होंगे।

Similar Posts