LU:के छात्रों ने आनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय में आनलाइन परीक्षाएं कराने या फिर उसे रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बात नहीं बनने पर छात्रों ने अटल ब्लॉक में ताला जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ दिया।
लखनऊ में लगातार कोविड के केस बढ़ रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में भी तीन विद्यार्थियों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय में भौतिक कक्षाएं बंद करके आनलाइन कक्षाएं शुरू करा दी। लेकिन परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसी के विरोध में सोमवार को दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कुलपति से मिलने पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर कहा कि या तो आनलाइन परीक्षाएं कराई जाएं या फिर अभी इसे रद्द कर दिया जाए, क्योंकि छात्रों की जान से बड़ी परीक्षाएं नहीं हैं। विरोध की जानकारी मिलते ही चीफ प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की।