LU:परीक्षा के पैटर्न जारी किए गए,RTI के तहत दिखाई जाएगी OMR Sheet, सोने से पहले पढ़ें पूरी खबर!
आज दिनांक 06.012.2022 को आयोजित परीक्षा समिति मे लिए गये निर्णय ।
1. विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाये जाने की व्यवस्था के अनुसार ओएमआर आधारित परीक्षाओं की ओ०एम०आर० नियमानुसार आवेदन के उपरान्त दिखाये जाने का निर्णय लिया गया।
2. पूर्व की भाँति थ्योरी आधारित परीक्षाओं में निर्धारित प्रश्नों की संख्या 10 रखी गयी, जिसमें5 प्रश्न करने अनिवार्य होगे।
3. अध्ययन मण्डल द्वारा संस्तुत विशेषज्ञों की सूची में सम्बन्धित विषयों के महाविद्यालयों के शिक्षकों को आवश्यकतानुसार परीक्षा नियंत्रक को माननीय कुलपति जी से अनुमोदन प्राप्तकर परीक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे।राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों को महाविद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाओं में आतंरिक परीक्षक नियुक्त किया जायेगा। स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में 03 वर्ष से अधिक समय से अनुमोदित एवं कार्यरत शिक्षकों को महाविद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाओं में आंतरिक परीक्षक नियुक्त किया जायेगा।
आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को प्रवेश समिति की बैठक माननीय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति द्वारा निम्न बिंदुओं पर निर्णय लिए गए।
1. 30.08.2022 की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी तथा निर्णय लिया गया कि उक्त बैठक के बिन्दु संख्या 3 के अन्तर्गत पीएच० डी० अध्यादेश में प्रस्तावित संशोधनों का क्रियान्वन शैक्षिक सत्र 2021-22 से किया जाये जिसके अन्तर्गत विश्वविद्यालय तथा सहयुक्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पी.एच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश अधिसंख्या (super numeric) सीटों पर हो सकेगा तथा उन्हें पी. एच. डी. कोर्स ऑनलाईन माध्यम या MOOCs के माध्यम से भी करने का विकल्प होगा।2. NEP 2020 के दृष्टिगत 12 छात्र / छात्राओं के स्थानान्तरण के सम्बंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों परसमिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि NEP 2020 के प्राविधानों के दृष्टिगत छात्र / छात्राओं के स्थानान्तरण की प्रस्तावित नीति का प्रस्ताव तैयार करने हेतु मा० कुलपति जी द्वारा एक समिति का गठन किया जाय। इस क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र / छात्राओं द्वारा स्थानान्तरण हेतु प्राप्त आवेदनों का निस्तारण पूर्व निर्णयों के अनुसार किया जाय।
3. यू०जी०सी० द्वारा दिये गये Dual Degree दिशा निर्देश को लखनऊ विश्वविद्यालय में लागू किये जाने पर समिति द्वारा अप्रैल, 2022 की यू०जी०सी० Guidelelines for Pursuing Two Academic Programmes Simultaneously को अंगीकृत करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में लागू करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
4. सत्र 2023-24 से एम.एस. सी. फूड प्रोसेसिंग एण्ड फूड टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 30 से बढ़ा कर 40 किये जाने पर सर्वसम्मति सेअनुमोदन प्रदान किया गया।