LU: नए प्रवेश लेने वाले छात्र हॉस्टल के लिए 15 तक करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को हॉस्टल के लिए 15 अक्तूबर तक आवेदन करना है। जिन छात्रों को हॉस्टल की जरूरत है वे लखनऊ विवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी एलयू प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना है, फिर उसे ईमेल के जरिए सम्बंधित पाठ्यक्रम के प्रभारियों को भेजना है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को फॉर्म में अपनी मेरिट सूची की रैंक भी देनी होगी। उसी के आधार पर हॉस्टल आवंटन होगा। आवंटन की सूची लविवि की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

पूरी जानकारी के लिए हमारी वीडियो जरूर देखें

किसे कहां भेजना है आवेदन-

छात्राओं के लिए-

पीएचडी (सत्र 2019-20) के लिए keyapandey9@gmail.com पर

बीकॉम, बीएड, बीपीएड, बीवीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएड, एमपीएड, एमवीए के लिए kailashhall@gmail.com

-बीएससी के लिए luhostel2019@gmail.com पर

-बीए के लिए provosttilakhall@yahoo.com पर

-लॉ के सभी पाठ्यक्रमों के लिए archnasinghlaw@gmail.com पर

-बीटेक, बीफार्मा, एमफार्मा के लिए lavanyahall.lkouniv@gmail.com पर

-मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस) के लिए mgghlu.lko@gmail.com पर

छात्रों के लिए-

-बीए और बीकॉम- dropshukladefencestudies@gmail.com

-बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी- subhashostel.lu@gmail.com

-बीबीए, बीटेक, बीसीए, एमबीए (सेल्फ फाइनेंस)- kautilyahall2021@gmail.com

-बीएड, एमएड, पीएचडी (सत्र 2019-20)- lbshall.lu@gmail.com

-लॉ के सभी पाठ्यक्रम- professorklal@rediffmail.com

-एमबीए (ओल्ड कैम्पस)- balrampurhall@gmail.com

जरूरी जानकारियां-

-आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अक्तूबर 2021

-आवेदन शुल्क 50 रुपए

-एसबीआई अकाउंट नम्बर- 37193716053

-आईएफएससी कोड- SBIN0014906

-शाखा- लखनऊ विश्वविद्यालय

Similar Posts