LU: नहीं पालन किए छात्रों ने कोविड गाइडलाइन|

बेकार साबित हुए दावे, कोविड प्रोटोकॉल धराशायी

शासन की नोटिस और अपने दावों का पालन नहीं कर सका लखनऊ विश्वविद्यालय

केवल मैनजमेंट विभाग में परीक्षाओं के दौरान कराई गइ थर्मल स्कैनिंग

शीतकालीन अवकाश के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को एक बार फिर छात्रों की भीड़ जुटी। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन से विश्वविद्यालय को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए गाइडलाइन जारी की गई और खुद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी विभागों को एडवाइजरी जारी की थी कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा लेकिन सोमवार को ऐसा कुछ होता नहीं दिखा।

विश्वविद्यालय के चारों प्रवेश द्वारों में से एक पर भी थर्मल स्कैनिंग नहीं हो रही थी। न ही कहीं पर सैनेटाइजर की व्यवस्था दिखी। परिसर में ज्यादातर छात्र बिना मास्क के ही घूम रहे थे और उन्हें रोकने-टोकने वाला भी कोई नहीं था। दावा किया गया कि विभागों में रजिस्टर मेन्टेन होगा जिसमें आने-जाने वालों के वैक्सिनेशन और उनके तापमान की जानकारी दर्ज होगी लेकिन कहीं भी ऐसा कोई रजिस्टर नहीं रखा गया था।

प्रशासनिक भवन में सख्ती नहीं

लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन, जहां कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य कई अधिकारियों के कार्यालय हैं, वहां भी कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर लोग केवल मास्क लगाए हुए दिख रहे थे। प्रवेश और निकास पर न तो थर्मल स्कैनिंग हो रही थी, न कहीं सैनेटाइजर रखा दिखा। जबकि सोमवार को यहां कुलपति कार्यालय पर चयन समिति की बैठक भी चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बाहर से शामिल होने आए थे।

परीक्षाओं में नजर आई सतर्कता

विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में सोमवार से एमबीए की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए विभाग में 45 मिनट पहले ही छात्र-छात्राओं के प्रवेश शुरू कराए गए। अंदर जाने से पहले सभी का तापमान चेक किया गया और बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।

कोट

सभी विभागों को एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। शासन से गाइडलाइन भी आई है, उसका पालन करवाया जा रहा है। चूंकि सोमवार को विश्वविद्यालय 10 दिन बाद दोबारा खुला है, इसलिए तैयारियों में एक-दो दिन लगेंगे, कई विभाग तैयारी कर भी चुके हैं। जल्द ही पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जाएगा।

प्रो. पूनम टंडन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, एलयू

Source: Live Hindustan

Similar Posts