LU BA and B.Com Honors course closed due to NEP!

बीए व बीकॉम ऑनर्स कोर्स बंद|

छात्र निराश, विश्वविद्यालय करते थे लेकिन अब यह कोर्स अचानक प्रशासन ने कहा नई शिक्षा नीति के चलते हुआ बंद|

लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले कई वर्षो से चल रहे बीए और बीकॉम ऑनर्स के कोर्स अब पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। बताते है कि पिछले सत्र तक 800 से 1200 तक इन कोर्स में एडमिशन लिया अब यह कोर्स अचानक बंद कर दिया गया है। स्पेशलाइज्ड कोर्स होने के चलते बड़ी संख्या में छात्र इस कोर्स में एडमीशन लिया करते थे क्योंकि छात्रों का मानना था कि प्लेन बीए और बीकॉम करने से अच्छा है कि वह बीए व बीकॉम के ऑनर्स कोर्स की पढ़ाई करें।

हालांकि लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी आज तक है, ऐसे में पढ़ाई का स्तर तो नहीं बढ़ पाया था लेकिन उक्त कोर्स की मान्यता ज्यादा थी, छात्रों में इस कोर्स की डिमांड ज्यादा थी और यही कारण रहा कि छात्र बीए और बीकॉम के प्लेन कोर्स से ऑनर्स की ओर डायवर्ट हो चके थे, अब अचानक ऑनर्स कोर्स के बंद कर देने से छात्र निराश है।

लविवि प्रवक्ता दर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि नई शिक्षा नीति के चलते यह कोर्स बंद करना पड़ रहा है नई शिक्षा नीति के तहत क्योंकि अब बीए और बीकॉम के कोर्स 4 वर्ष के हो जाएंगे ऐसे में बीए और बीकॉम के ऑनर्स कोर्स का कोई मतलब नहीं नई शिक्षा नीति में भी है उल्लेख है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बीए और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए फॉर्म भरा है, उन्हें बीए और बीकॉम की सेल्फ फाइनेंस सीट दी जाएगी, यदि वह इस कोर्स में सीट नहीं लेना चाहेंगे तो उनकी फीस वापस कर दी जाएगी।

News Source:NBT

Similar Posts