Admit card of undergraduate entrance exam will be downloaded from tomorrow, see here important guidelines of the university
कल से डाउनलोड होंगे स्नातक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां देखिए विश्वविद्यालय के जरूरी दिशा निर्देश!
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आफलाइन प्रवेश परीक्षा 24 से 31 अगस्त तक होगी। अभ्यर्थी अपना लागइन आइडी व पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र 19 अगस्त से विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आफलाइन प्रवेश परीक्षा 24 से 31 अगस्त तक होगी। अभ्यर्थी अपना लागइन आइडी व पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र 19 अगस्त से विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा संबंधी निर्देश जारी किए हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 90 मिनट की होगी। 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ लें। परीक्षा केन्द्र , समय एवं तिथि प्रवेश पत्र पर अंकित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो फोटोकापी, पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर जानी होगी। साथ में पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक चीज भी लाना होगा। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को मास्क, सैनेटाइजर व पानी की बोतल लेकर आनी है।
ईडब्ल्यूएस वर्ग का लाना होगा प्रमाण पत्र: प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), भारण अथवा दोनों का दावा करते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा के दिन उसका मूल प्रमाण पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि भी साथ लाना होगा। इसका परीक्षण किया जाएगा। जो अभ्यर्थी प्रमाण पत्र नहीं लाएंगे तो उन्हें आरक्षण या भारण का लाभ नहीं दिया जाएगा।
ये है स्नातक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल:
24 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवोक, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीजेएमसी। 25 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएलएड, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीएससी मैथ्स। 26 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएससी एग्रीकल्चर, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीएससी बायो। 27 अगस्त : सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक बीबीए, बीबीए टूरिज्म। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक एलएलबी आनर्स इंटीग्रेटेड। 28 अगस्त : सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे बीसीए। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीए। 31 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवीए/बीएफए। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीकाम।