LU:17 छात्रों को मिला कैम्पस प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बीती 14 दिसम्बर को आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में 17 छात्रों का प्लेसमेंट पीसीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में हुआ है। जिसमे बीटेक और एमसीए के 14 छात्रों तौसीफ अहमद, अनुमेहा, कनिष्का गुप्ता, बिकास वर्मा, देवाशीष कुमार, कृष्ण चंद्र वर्मा, प्रीतम कुमार यादव, अविनाश पाठक, जय शंकर पांडे, प्रियांशु सिंह, आकाश पाल, तालिब सलमानी, अविनाश मिश्रा और श्वेता ओझा का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 3.6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा बीसीए के 03 छात्रों सौम्य कुमार सिंह, आदर्श गुप्ता और रोहित का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 2.4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के डॉ. हिमांशु पांडेय और संचालन इं. सुशील गुप्ता, इं. अंशु सिंह, इं. पवन राजावत, इं. पंकज कुमार द्वारा किया गया।
Source: Live hindustan