Lucknow University is not able to fix the Technical Issue.
लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिलों की प्रक्रिया लगातार खराब तकनीक का शिकार हो रही है। पहले यूजी में अभ्यर्थी फीस जमा करने को लेकर परेशान हुए थे और अब पीजी दाखिलों में भी यही हाल है। गुरुवार को यहां पीजी दाखिलों की काउंसलिंग करवाने आए अभ्यर्थी फीस जमा करने के लिए घंटो परेशान हुए।
बीते बुधवार को पीजी के 16 पाठ्यक्रमों की प्रवेश मेरिट सूची जारी की गई थी। गुरुवार को चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए विभागों में बुलाया गया था। सुबह काउंसलिंग शुरू हुई तो पहले संबंधित विभागों में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया गया उसके बाद सभी को ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए समाज कार्य विभाग में राधाकमल मुखर्जी हॉल में भेजा गया। यहां अभ्यर्थी और उनके अभिभावक 5-5 घन्टे इंतज़ार करते रहे लेकिन कइयों की फीस जमा नहीं हो पाई। इस काम मे लगा स्टाफ लगातर यह बताता रहा कि सर्वर डाउन है, कुछ तकनीकी दिक्कत है।
दूसरी ओर लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस दिक्कत को दूर करने या अभ्यर्थियों की परेशानी का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों की फीस जमा भी हो गई तो उन्हें रसीद नहीं मिली।
गोलागंज से एमए उर्दू में दाखिला लेने आई अनमता मेहंदी ने बताया कि सुबह 11 बजे से यहां आई हुई हैं, दोपहर एक बजे फीस जमा हो पाई और उसके बाद शाम तक उसकी रसीद नहीं दी गई। वहीं एक अन्य अभ्यर्थी फिजा शराफत ने बताया कि कई घंटे कोशिश करने के बाद उनकी फीस जमा हो सकी।