M.P.Ed & M.Ed Merit List Out Click To Check
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की PGET -2021 प्रवेश के अंतर्गत M.P.Ed की प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के Post Graduate programme में जारी कर दी गयी है।
M.P.Ed की सीटों के सापेक्ष **मेरिट एवं अभ्यर्थी के द्वारा दिए गये विकल्पों के **अनुसार सीट आवंटन (Allotment)कर दिया गया है। आवंटन (Allotment )की सूचना अभ्यर्थी के लागइन पर दिनांक 06.11.2021 से उपलब्ध है ।
चयनित अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 08 .11..2021 है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की PGET -2021 प्रवेश के अंतर्गत M.Ed की ओवरआल प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के Post Graduate programme में जारी कर दी गयी है।
अभ्यर्थी अपनी रैंक देख लें और की हुई च्वाइस फिलिंग में यदि वह अपनी कालेज च्वाइस में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो दिनांक 07.11.2021 तक अवश्य कर लें । यदि अभ्यर्थी कोई बदलाव नहीं करता है तो उसके द्वारा की गयी च्वाइस फिलिंग के आधार पर ही सीटों का एलाटमेंट मेरिट के अनुसार किया जाएगा ।