MBA &BPED, MPED ALLOTMENT RESULT ANNOUNCED TOMORROW!!

लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की PGET -2021 प्रवेश के अंतर्गत निम्न विषयों की प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के Post Graduate programme में जारी कर दी गयी थी ।
निम्न विषयों में उपलब्ध परास्नातक सीटों के सापेक्ष **मेरिट एवं अभ्यर्थी के द्वारा दिए गये विकल्पों के **अनुसार सीट आवंटन (Allotment)कर दिया गया है। आवंटन (Allotment )की सूचना अभ्यर्थी के लागइन पर दिनांक 01.11.2021 से उपलब्ध होगी।
चयनित अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 03.11..2021 है।

  1. M.B.A.
  2. M.P.Ed.
    3.B.P.Ed.

लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की PGET -2021 प्रवेश के अंतर्गत जिन विषयों में उपलब्ध परास्नातक सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार सीट आवंटन (Allotment)कर दिया गया था ।

प्रथम आवंटन (Allotment ) के उपरांत बची हुई सीटों के सापेक्ष 2nd allotment/Upgradation कर दिया गया है जो अभ्यर्थी के लागइन पर दिनांक29.10.2021 से उपलब्ध है।
जिन विषयों की कटऑफ़ वेबसाइट के एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में जारी कर दी गयी है उन विषयों में जिन अभ्यर्थियों को 2nd allotment/Upgradation की सीट एलाट हुई है उन अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 01.11.2021 कर दी गयी है ।

निम्न विषयों की ,जिनका एलाटमेट 27.10.2021 को अभ्यर्थी के लागइन पर उपलब्ध सीटों के सापेक्ष उपलब्ध करा दिया गया था ,प्रथम कट आफ वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है:
1.M A Mathematics
2.M.Sc. Mathematics
3.Forensic Science
4.Food technology & Food Processing
5.MJMC
6.M.A.Statistics
7.M.Sc. Statistics
Eligible अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 01.11.2021 कर दी गयी है ।

Similar Posts