Practical Exam/Viva Voice Exam की देनी होगी सीसीटीवी रिकार्डिंग
लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त हाविद्यालयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी अब सीसीटीवी =मरे की निगरानी में होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी सहयुक्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जकर सूचित कर दिया गया है। हाल में संपन्न हुई मेस्टर परीक्षाएं भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नायोजित की गई थीं।
विश्वविद्यालय से इस सत्र से चार नए जिले यबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी व हरदोई के भी कॉलेज संबद्ध हुए हैं। हाल में विश्वविद्यालय द्वारा यहां र स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन कया गया। सभी कॉलेजों में परीक्षा की सीसीटीवी से गरानी की गई और विवि स्थित केंद्रीय कक्ष से इनकी ऑनलाइन निगरानी भी की गई!
विवि प्रशासन ने संबद्ध संस्थानों को दिया निर्देश, 15 तक किया जाना है आयोजन
उक्त पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सभी कॉलेजों में आयोजित की जा रही हैं। सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी (वाइस रिकॉर्डर सहित) की निगरानी में कराई जाएं। उक्त परीक्षाओं के नंबर ऑनलाइन विश्वविद्यालय के पोर्टल !