UDRC पोर्टल पर फीस भरते समय आ रही सभी समस्याओं का समाधान|
फीस भरते समय विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है कई समस्याओं का सामना:-
प्रथम समस्या यह है कि विद्यार्थी फीस भुगतान कर रहे हैं ,जिसमे बैंक धारकों के एटीएम कार्ड से फीस भुगतान नहीं हो पा रही हैं, तो ऐसे विद्यार्थियों को अपने एटीएम डेबिट कार्ड के (मास्टर कार्ड )का उपयोग करके फीस जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा दूसरी समस्या यह आ रही है कि विद्यार्थी फीस पेमेंट कर रहे हैं और खाते से फीस राशि के मूल्यकी कटौती हों गई हैं , तो ऐसे विद्यार्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उनकी फीस रसीद 24 घंटे में यू डी आर सी (UDRC) लॉगइन करने पर उसकी फीस रसीद उत्पन्न हो जाएगी ।
तीसरी समस्या यह आ रही हैं, कि काफी विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं, जिसमें उनके खाते से पैसे कट गए हैं और 24 घंटे से अधिक समय हो गया है फीस रशीद भी उत्पन्न नहीं हुई और ना ही पैसा पैसा वापस हुआ अभी तक तो उनके लिए यह सूचना बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे छात्र ध्यान दें, उन्हें विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान (कम्प्यूटर सेंटर) में जाना होगा वहां पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दें और अपनी सारी समस्याएं बताएं,जिससे कि जिन विद्यार्थियों का पैसा उनके खाते से कटौती धनराशि वापस हो जाएगी या अगले शस्त्र मे जुड़ जाएगी। और अधिक जानकारी के लिए यू डी आर सी सहायता नंबर पर संपर्क करें।
संपर्क सूत्र-0522-4150500
अंतिम समस्या के कई छात्रों के यूडीआरसी पोर्टल पर फीस पेमेंट करने की लिंक नहीं आ रही है यह समस्या छात्र छात्र को सबसे पहले अपने प्रोफाइल को कंप्लीट करना होगा तब वहां पर फीस सबमिशन का ऑप्शन आएगा उसके बाद से छात्र अपनी फीस पेमेंट कर सकता है|
यदि छात्र द्वारा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया गया है और छात्र SC कैटेगरी में आता है तो स्वर प्रथम उसे अपने पिछले सेमेस्टर बैलेंस फीस फीस के सबमिशन के ऑप्शन में जाकर पेमेंट करना होगा तत्पश्चात उसको दोबारा से फीस सबमिशन का लिंक फीस सबमिशन के ऑप्शन में मिल जाएगा तो वहां से छात्र अपने द्वितीय सेमेस्टर का फीस पेमेंट कर सकता है|
यदि छात्र द्वारा अधिक के फीस का भुगतान पहले सेमेस्टर में कर दिया गया है और उनकी सीटें अपग्रेड हुई हैं
तो फिर एडजस्टमेंट के लिए कृपया करके विश्वविद्यालय के लेखा विभाग में संपर्क करें|
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी कृपया अपने दोस्तों अपने व्हाट्सएप ग्रुप अपने इंस्टाग्राम अपने सोशल मीडिया के पोस्ट पर इसे जरूर पोस्ट करें|
✍️✍️ अजीत