University: पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक कोसों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 मार्च से प्रस्तावित की जा रही है। विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के डेटा मिलने के साथ ही विवि प्रशासन परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर देगा। इसकी भी तैयारी आखिरी चरण में है। इस साल पहली बार संबद्ध हुए रायबरेली, सीतापुर हरदोई व लखीमपुर में भी पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन होगा। जिसके लिए विधि प्रशासन अतिरिक्त तैयारी कर रहा है।
विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के कारण नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया देर तक चली। जब Classes शुरू हुई तो फिर कोविंड के कारण इसमें ब्रेक लगा। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही थी, लेकिन काफी विद्यार्थियों का कोर्स नहीं पूरा हो पाया। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने इनकी परीक्षाएं होली के बाद 23 मार्च से शुरू करने की कवायद शुरू की। है। विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने के लिए पूरा समय देगा। तब तक यूजी-पीजी तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इनका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा।
Lucknow university ki Har Update Ke Liya Bell Button press Kare