VC Care Fund ready to spread lights before Diwali

The selection process of the students for VC Care Fund, started by the honorable Vice Chancellor of Lucknow University, Professor Alok Kumar Rai, is in the final stage and soon the cheques will be handed over to the finally selected students. Dean Student Welfare Professor Poonam Tandon told that more than 500 applications were received for the VC care fund. Identifying the most needy students among these was a difficult task. Therefore, preference was given to those students who have recently lost their parents due to some reason or they are severely ill, and are finding it difficult even to deposit their fees and are also not able to get any other financial help from any other source in this academic session.

Out of the applications received for this purpose, the most needy students have been identified and interactions have been made. Soon Cheques will be handed over to the finally selected students before Diwali on the recommendation of the committee constituted by the Vice Chancellor. The VC care fund is a specially created scheme by University through the help of society including teachers, staff, students and alumni to help most needy students.

*वी सी केयर फंड फैलाएगा दीवाली से पहले उजाला*

लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा छात्र हित मे शुरू किए गये वी सी केयर फण्ड के छात्रों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण मे है और जल्द ही चयनित छात्र छात्राओ को चेक सौंपे जाऐंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि वी सी केयर फंड के लिए 500 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमे से अधिक जरूरतमंद छात्रों की पहचान एक कठिन कार्य था। अतः उन छात्र छात्राओ को वरीयता दी गई जिन्होने हाल ही मे माता या पिता किसी कारणवश खोया या वे अत्यधिक बीमार हो जिससे इन छात्र छात्राओ के सामने फीस जमा करने का संकट उत्पन्न हो गया हो तथा उन्हे किसी अन्य स्रोत से कोई अन्य वित्तीय मदद इस सत्र मे प्राप्त न हो रही हो। इस निमित्त प्राप्त आवेदनों मे से अत्यधिक जरूरतमंद छात्रों की पहचान कर बातचीत कर ली गई है । कुलपति द्वारा गठित समिति की अनुशंसा पर अंतिम रूप से चयनित छात्रों को दीवाली से पूर्व चेक सौंप दिये जाएंगे। बताते चलें कि वी सी केयर फण्ड लखनऊ विश्वविद्यालय का समाज के सभी वर्गों से सहायता प्राप्त कर सम्मिलित प्रयास है जिससे छात्रों की शिक्षा मे आने वाली सभी रुकावटों को यथासंभव दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और जिसमे विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र विशेष रूप से शामिल हैं ।

Similar Posts