छह तक कराएं कक्षाओं का आवंटन
लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों बीबीए, बीसीए, एलएलबी फाइव ईयर, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीवीए/बीएफए की पहले राउंड की काउंसलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इसमें जो अभ्यर्थी फीस जमा कर चुके हैं, उन्हें सम्बन्धित विभाग/ अधिष्ठाता कार्यालय में जाकर छह अक्टूबर बुधवार तक कक्षाओं का आवंटन कराना है।
लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षाएं आवंटित कराने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ विश्वविद्यालय द्वारा जारी एलॉटमेंट लेटर व फीस रसीद और इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका और फोटोकॉपी ले जाना अनिवार्य है। एलयू एडमिशन सेल की मानें तो अगले हफ्ते तक स्नातक दाखिलों की प्रक्रिया पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
102 में 20 प्रमाण पत्र गलत मिले
स्नातक प्रवेश के अंतर्गत दाखिला लेने वाले कुछ अभ्यर्थियों को ईडबल्यूएस प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश सेल में बुलाया गया था। स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में कुल 102 अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्रों की जांच कराने पहुंचे थे। इनमें बीबीए के सात, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स के 13 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सही नहीं पाए गए हैं, जिसके चलते इनका प्रवेश रद्द कर दिया गया है। अन्य सभी के प्रमाणपत्र सही पाए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को चार सोमवार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक फीस जमा करने की अनुमति दी गई है।