बीएड काउंसलिंग के तीसरे चरण का परिणाम जारी|
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश के लिए लिए चल रही काउंसलिंग के तृतीय चरण का परिणाम गुरूवार को जारी कर दिया गया है। जारी परिणाम के मुताबिक स्टेट रैंक एक से 3,50,000 तक अभ्यर्थियों शामिल हैं। इस चरण में 50745 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया और कुल 48289 अभ्यर्थियों ने विकल्प लॉक किए। 2456 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने केवल पंजीकरण किया लेकिन च्वाइस लॉक नहीं की। तीसरे चरण में कुल 38841 अभ्यर्थियों को सीट एलॉट हुई।
राज्य बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वे 10 अक्टूबर तक अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा कर सकते हैं। जिनकी आवंटित कॉलेज फीस पांच हजार रुपए से कम है उन्हें अब कोई फीस जमा नहीं करनी है और लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। अन्य अभ्यर्थियों को बाकी कॉलेज फीस जमा करके एलॉटमेंट लेटर डाउनलोट करना है। यह न करने पर आवंटन निरस्त हो जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को अपने एलॉटमेंट लेटर व मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना है।