Important Notification On LU PG ENTRANCE EXAM 2021

University:लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा (PGET) 6 सितम्बर 2021 से आफलाइन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न करायी जा रही है ।

 सभी विषयों की प्रवेश परीक्षाओ की तिथि एवं समय की जानकारी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर post Graduate admission पर देख लें।

प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे ।

प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।

निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

LL.M.की प्रवेश परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी होगा ।

M.Ed. की प्रवेश परीक्षा 250 अंकों की होगी । यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी जिसमें 2 प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों के होंगे जिसमें क्रमश: 100 एवं 80 प्रश्न पूछे जाएँगे। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसके तुरंत बाद 1 घंटे मे लघुउत्तरीय प्रश्न एवं हिन्दी एवं अंग्रेज़ी भाषा ज्ञान की परीक्षा होगी जो कि लघुउत्तरीय प्रकार की होगी।

अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपना लागइन आईडी पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें एवं प्रवेश पत्र पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ लें जिससे परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। परीक्षा केन्द्र, समय एवं परीक्षा की तिथि प्रवेश पत्र पर अंकित है।लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा (PGET)
6 सितम्बर 2021 से आफलाइन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न करायी जा रही है ।

Similar Posts