Lucknow university launched short -term course on NEP
लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) के समाज कार्य विभाग में नई शिक्षा नीति में (एनईपी) – 2020 पर आधारित शार्ट टर्म कोर्स की शुरुआत होगी। 24 से 30 मार्च तक होने वाले इस कोर्स के माध्यम से लखनऊ सहित प्रदेश भर कर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे अपने यहां एनईपी को लागू करने में मदद कर सकें। मानव संसाधन विकास केंद्र के सहयोग से इसका शुभारंभ 24 मार्च को राधा कमल मुखर्जी सभागार में होगा। लवि ने परास्नातक बाद इस साल स्नातक भी नई शिक्षा नीति लागू कर दी है। अन्य विश्वविद्यालय इस दिशा में काम कर रहे हैं।
ऐसे में में लवि नई शिक्षा नीति 2020 : क्वालिटी : इन्हांसमेंट इन हायर एजुकेशन विषय पर शार्ट टर्म कोर्स की शुरुआत रहा है। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एके भारतीय ने बताया शार्ट टर्म कोर्स के माध्यम से एनईपी के तहत यूजी, पीजी के पाठ्यक्रमों का निर्माण कैसे किया जाए। एनईपी में डिजिटल और क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया गया है, इसे कैसे बढ़ाया जाए। डिजिटल के रिर्सोस को कैसे उपयोग में लाएंगे, यह सभी चीजें बताई जाएंगी।