विज्ञान संकाय बोर्ड की बैठक में चार साल का स्नातक कोर्स पास

लखनऊ विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय बोर्ड की बैठक हुई विज्ञान विभाग के सभागार में संकाय अध्यक्ष प्रो. बृजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में फिजिक्स, मैथ जियोलाजी मानव विज्ञान, बीवाक और होम साइंस को मंजूरी दे दी गई। इसमें एक साल पर सर्टिफिकेट दो परप्लीमा तीन साल में डिग्री और चार साल में रिसर्च वि डिग्री दी जाएगी। बैठक में मै कम्प्यूटर साइस और सांख्यिकी विभाग में पीएचडी के टापिक और गाइड टन को भी मंजूर कर लिया गया। शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति के अनुसार शासन के स्नातक पाठ्यक्रम को अपनाने से इंकार कर दिया जिसके बाद कुलपति ने सभी विभागों को अगस्त तक अपना-अपना स्नातक का नया पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कहा था अब सोमवार को होने वाली कसिल की बैठक में सभी विभागों के स्नातक के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। विश्वविद्यालय में शुरू होंगे नए कोर्स शैक्षिक सत्र 2021-22 से विश्वविद्यालय से सबद्ध हुए बार नए जिली हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और रायबरेली के वे कालेज जहा ऐसे हैं जो विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाए जाते है। एकेडमिक काउंसिल में उनके संचालन करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रख जाएगा।

LLB (Integrated five years degree course) Semester X result is now available on the University website. Students may access their result by Clicking This Link:

https://lu.indiaexaminfo.co.in/OddSemYearly201819.aspx?r=E

For More Update Do Visit Our Website!!

www.luupdate.com

Similar Posts