19258 छात्र ने दिया PG की प्रवेश परिक्षा पढ़े पूरी रिपोर्ट!
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए इस बार तीन साल में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। परास्नातक एवं डिप्लोमा के 73 कोर्सों में 4717 सीटों के सापेक्ष 28,504 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यह आंकड़ा पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा है। एलएलबी, एलएलएम व साइंस के कोर्सों में सीटों के सापेक्ष आवेदन की संख्या कई गुना अधिक है। वहीं, कुछ विषयों में सीटों से कम आवेदन की संख्या है।
वही परास्नातक एंट्रेंस एग्जाम का अंतिम दिन था!
एलयू में लगभग तीन गुना हर साल की तुलना में तिन गुना प्रवेश के लिया आवादने आए है! उसमे 19258 ने छात्रों ने परिक्षा ने दिया!
Subject Wise Details available on the Give Below!