53 कालेजों में केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया से दाखिले

शैक्षिक सत्र 2021 22 में लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) से सम्बद्ध 53 महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक एवं प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से होंगे। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर मेरिट जारी कर अपने साथ-साथ इन कालेजों में भी काउंसिलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका देगा। कालेजों का डाटा भी तैयार कर लिया गया है। काउंसिलिंग के समय इन कालेजों की सूची और पाठ्यक्रमवार सीटों की संख्या जारी की जाएगी।

लवि ने केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से कालेजों में भी प्रवेश लेने की व्यवस्था पिछले साल शुरू की थी। इस बार भी कालेजों को निर्धारित शुल्क जमा करके विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ने के लिए आवेदन करने का मौका 31 अगस्त तक दिया गया था। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आखिरी तिथि तक 121 पाठ्यक्रमों के लिए 53 कालेजों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक आवेदन बीकाम और बीकाम आनर्स पाठ्यक्रमों के लिए किए गए हैं। इसके अलावा बीजेएमसी, बीएससी

एग्रीकल्चर, बीवीए / बीएफए, बीसीए, बीबीए, बीएससी गणित, बीएससी बायोलाजी, एलएलबी (इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय), बीएलएड, बीपीएड, एमए और एमपीएड पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन आए हैं।

Similar Posts