बीकॉम सेमेस्टर फर्स्ट का रिजल्ट हुआ जारी| रिजल्ट कैसे चेक करते हैं पूरी जानकारी इस ब्लॉग में|
लंबे इंतजार के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं|
जैसा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही सूचना दे दिया था कि इस बार छात्रों को बिना परीक्षा पास करने की योजना बनाई गई थी जिसमें छात्रों को उनके आंतरिक अंक के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया गया था|
इसी आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि इस बार द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा पास यानी उनके आंतरिक अंक के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा|
छात्र अपने रिजल्ट दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं|
Step1:
लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र को सबसे पहले उसको 2020-21 सेलेक्ट करना है Year मैं|
Step2:
फिर छात्र को अपना Cource सेलेक्ट करना है|
Step3:
फिर छात्र को अपना सेमेस्टर Select करना है|
STEP 4:
फादर से मदर नेम जरूरी नहीं है उसको खाली छोड़ दें|
Step 5:
फिर तो रिजल्ट पर जब आप क्लिक करेंगे तो आप का रिजल्ट अपना देख पाएंगे|
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जरुर विजिट|
www.luupdate.com