Lucknow University’s PG course admission process begins today

लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralised Admission Systems) के अंतर्गत आनलाइन परास्नातक(PG), परास्नातक प्रोफेशनल (PG Professional), B.P.Ed., M.P.Ed., एवं M.Ed. की 5000 सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया का दिनांक 11.04.2023 को मंथन हॉल में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीन छात्र कल्याण प्रो पूनम टंडन, हेड एंथ्रोपोलॉजी डॉ केया पांडे, डीन प्रवेश प्रो वी के शर्मा, समन्वयक प्रवेश प्रो पंकज माथुर, कुलसचिव संजय मेधावी एवं अन्य अधिकारी एवं प्रवेश टीम के सदस्य उपस्थित थे। आवेदन form की अंतिम तिथि 10 जून 2023 निर्धारित की गयी है |PG Programs Admission form fee – General &OBC- Rs 1000/- Sc/St and PH- Rs 500/-PG Professional (MBA , MTTM)Admission form fee-General &OBC- Rs 1600/- Sc/St and PH- Rs 800/-B.P.Ed.- General &OBC- Rs 1600/- Sc/St and PH- Rs 800/M.P.Ed- General &OBC- Rs 1600/- Sc/St and PH- Rs 800/M.Ed.- General &OBC- Rs 1600/- Sc/St and PH- Rs 800/- प्रवेश फार्म भरने के पूर्व निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं का ध्यान रखें-**Centralised PG Admission form भरने के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को Lucknow University Registration Number (LURN )पंजीकरण करना अनिवार्य है |LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें क्योंकि Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है |**1.फार्म भरने के पूर्व PG Admission Information Brochure में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।2.अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो 4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रांत: 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।

Similar Posts