Lucknow University Online Admissions for Diploma Courses Starting Tomorrow Click to know The Seat Details

लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralised Admission Systems) के अंतर्गत निम्न पाठ्यक्रमों के आनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया का दिनांक 24.04.2023 को अपरान्ह 3 बजे के बाद प्रारम्भ हो जाएगी ।

1.PG Diploma
2.Diploma
3.Certificate/Proficiency

Online प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है।

Admission form अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी भर सकते हैं ।

Admission form fee –
General &OBC- Rs 1000/-
Sc/St and PH- Rs 500/-

प्रवेश फार्म भरने के पूर्व निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं का ध्यान रखें-

Centralised PG Admission form भरने के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को Lucknow University Registration Number (LURN )पंजीकरण करना अनिवार्य है | LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें क्योंकि Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है |

1.फार्म भरने के पूर्व Admission Eligibility में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।

2.अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।

  1. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो
  2. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो
  3. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
  4. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रांत: 10 से सायं 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Seat Details:

Seat Details

Similar Posts