B.COM SEM 1 रिजल्ट में कुछ रोचक देखने को मिला|
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आज बीकॉम सेमेस्टर फर्स्ट के रिजल्ट जारी कर दिए रिजल्ट का आधार यह रखा गया कि छात्र के आंतरिक अंक के आधार पर उनको प्रमोट किया गया|
क्या रहा फार्मूला आइए जानते हैं|
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा छात्र को आंतरिक अंक के आधार पर द्वितीय सेमेस्टर में Promte कर दिया गया| फार्मूला यह रहा कि छात्र द्वारा जो भी अपने आंतरिक परीक्षा में नंबर प्राप्त किया गया उसका 4 गुना नंबर एक्सटर्नल में दे दिया गया|
जैसे मान लीजिए यदि कोई छात्र इंटरनल एग्जाम में 17 नंबर प्राप्त करते हैं तो उसमें 4 गुना कर दिया जाए तू 68 नंबर होगा| इसी आधार पर विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रमोट करने का फार्मूला बनाया था|
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों में इस फार्मूले से सभी छात्र बहुत खुश हैं 70 परसेंट से ज्यादा छात्रों ने 400 से ऊपर नंबर प्राप्त किए हैं|
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिजल्ट की जानकारी ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के माध्यम से दिया गया|