14 अक्टूबर तक बीएससी के छात्र सीट कंफर्म करा सकते हैं|

लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक (UG Admission) के निम्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश के अंतर्गत आनलाइन काउंसिल के अंतर्गत हुई च्वाइस फिलिंग के रिज़ल्ट अभ्यर्थी के लागइन पर उपलब्ध करा दिए गये हैं ।

1.B.Sc.(Maths )Four Year NEP
2.B.Sc.(Biology)Four Year NEP

अभ्यर्थी को अपनी लागइन आई डी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके अपने एलाटमेंट की जानकारी प्राप्त कर लें एवं आनलाइन सीट कन्फर्मेशन फ़ीस दिनांक 14.10.2021 तक अवश्य जमा कर दें एवं एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें।। अभ्यर्थी यदि Upgadation चाहता है तो सीट कन्फरमेशन Fees जमा करने के साथ ही Upgrade का अवश्य चयन करें।

अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर सम्बन्धित निर्देश अवश्य पढ़ लें ।

  

Similar Posts